कोलकाता: विपक्षी दल चुनाव आयोग के काम से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं. विशेष रूप से राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता एवं विशेष पर्यवेक्षक सुधीर कुमार राकेश के प्रति विपक्षी दलों के मन में काफी नाराजगी है. विपक्षी दल मुख्य चुनाव आयोग से इन दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे हैं.
इस परिस्थिति में चुनाव आयोग को उस वक्त एक बड़ा बल मिला, जब राज्य के राज्यपाल उनके साथ खड़े नजर आये. राज्यपाल एमके नारायण सोमवार सवेरे लगभग पौने आठ बजे राजभवन के विपरीत स्थित एजी बंगाल मतदान केंद्र में वोट डालने के लिए पहुंचे थे, उनके साथ उनकी पत्नी पद्मिनी नारायण भी थीं.
वोट डालने के बाद राज्यपाल जब अपनी पत्नी के साथ बाहर निकल रहे थे, तब चुनाव आयोग के कामकाज के संबंध में मीडिया द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में श्री नारायणन ने कहा कि चुनाव आयोग बहुत अच्छी तरह अपना काम कर रहा है. आयोग को अपनी जिम्मेदारी के बारे में भलीभांति पता है. श्री नारायणन ने आशा जतायी कि योग्य उम्मीदवार ही कामयाब होंगे.