कोलकाता : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत 17 सीटों पर होनेवाले मतदान से पहले विभिन्न इलाकों में वाम मोरचा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाते हुए राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहा कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस हिंसा की राजनीति कर रही है. मतदान के पहले आतंक का माहौल बनाया जा रहा है.
चुनाव आयोग के समक्ष की गयी शिकायतों के बावजूद वाम मोरचा के कार्यकर्ताओं पर हमले थम नहीं रहे हैं. वाम मोरचा ने चुनाव आयोग के रवैये पर भी सवाल उठाये हैं. विमान बसु ने माकपा समेत वाम मोरचा के तमाम घटक दलों के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि राज्य की अराजक स्थिति को खत्म करने के लिए वे वाम मोरचा की नीतियों को लेकर डटे रहें. मतदान के दौरान यदि किसी बूथ पर वाम मोरचा पोलिंग एजेंटों को धमकाया जाता है, हमले होते हैं, तो आयोग के समक्ष शिकायत करें. वाम मोरचा की ओर से आयोग से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की मांग भी की गयी.