मिदनापुर : मेदिनीपुर से माकपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद प्रबोध पांडा आज जब अपने मेदिनीपुर जिले में अपना वोट डालने पहुंचे तो उनकी वाहन पर लगे ‘सांसद’ स्टीकर को लेकर उनकी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहासुनी हो गई है.मेदिनीपुर शहर के स्टेशन रोड पर जहां पांडा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए गए थे मतदान केंद्र के सामने उनकी विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बहस हो गई और विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उनके वाहन से स्टीकर हटा दिया.
पुलिस ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है. पांडा ने दावा किया उन्होंने कोई नियम नहीं तोडा है और चुनाव आयोग ने उनसे स्टीकर हटाने के लिए नहीं कहा है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं मौजूदा सांसद हूं और इसका इस्तेमाल करना तभी बंद करुंगा जब नतीजे घोषित हो जाएंगें. पांडा के अलावा तृणमूल कांग्रेस से अभिनेत्री संधिया रॉय, कांग्रेस के टिकट पर बिमल कुमार राज और भाजपा के प्रभाकर तिवारी उन दस उम्मीदवारों में से हैं जो यहां से चुनाव लड रहे हैं. यहां पर आज मतदान हो रहा है.