13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : फर्जी दस्तावेज बनानेवाले गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

घर में चला रहा था फर्जी दस्तावेज बनाने का व्यवसाय घर से बड़े पैमाने पर फर्जी दस्तावेज जब्त घर से लेमिनेशन मशीन समेत कई नकली सरकारी रबर स्टांप बरामद न्यूटाउन इलाके की घटना कोलकाता : विधाननगर कमिशनरेट अंतर्गत न्यूटाउन थाने की पुलिस ने पैन कार्ड, वोटर कार्ड, जन्मप्रमाण पत्र समेत कई जाली दस्तावेज बनानेवाले एक […]

घर में चला रहा था फर्जी दस्तावेज बनाने का व्यवसाय

घर से बड़े पैमाने पर फर्जी दस्तावेज जब्त
घर से लेमिनेशन मशीन समेत कई नकली सरकारी रबर स्टांप बरामद
न्यूटाउन इलाके की घटना
कोलकाता : विधाननगर कमिशनरेट अंतर्गत न्यूटाउन थाने की पुलिस ने पैन कार्ड, वोटर कार्ड, जन्मप्रमाण पत्र समेत कई जाली दस्तावेज बनानेवाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी घर में ही बैठकर लेमिनेशन मशीन व सरकारी रबर स्टांप समेत कई चीजों के सहारे फर्जी दस्तावेज तैयार किया करता था. घर में तलाशी अभियान चलाकर पुलिस ने बड़े पैमाने पर फर्जी वोटर कार्ड, पैन कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र के साथ-साथ लेमिनेशन मशीन और सरकारी रबर स्टांप बरामद किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रंजीत शर्मा है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार रंजीत न्यूटाउन के हाथियारा रॉयपाड़ा का रहनेवाला है. मंगलवार रात 10.30 बजे के आसपास उसे गिरफ्तार किया गया.
न्यूटाउन थाना के सब-इंस्पेक्टर सूर्यदिप्ता भट्टाचार्य ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस संबंध में एक मामला दर्ज किया और उसी आधार पर पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की. जांच-पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपी के घर में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान घर से लेमिनेशन मशीन के साथ-साथ पुलिस को बड़े पैमाने पर फर्जी दस्तावेज मिले. दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि वह घर में ही पिछले काफी समय से इस अवैध व्यवसाय को चला रहा था.
इस संबंध में विधाननगर के डीसी (डीडी) एस राजकुमार ने बताया कि आरोपी रंजीत से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि उसके साथ और कौन-कौन शामिल हैं. पुलिस का अनुमान है कि और भी कई लोग हैं, जो रंजीत के साथ इस अवैध व्यवसाय में जुड़े हुए हैं. रंजीत के सहारे पुलिस और भी लोगों को दबोचने का प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें