13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : सब-इंस्पेक्टर की मौत का रहस्य गहराया

मामले को सड़क हादसा करार देनेवाले आइसी साजिश की बात पर भड़के पिछले दिनों सब-इंस्पेक्टर राजेश दास की सड़क हादसे में हो गयी थी मौत कोलकाता : सोनारपुर थाना के सब इंस्पेक्टर राजेश दास (45) की सड़क दुर्घटना में हुई मौत को हादसा करार देकर उनकी फाइल बंद करने की कोशिश कर रही पुलिस को […]

मामले को सड़क हादसा करार देनेवाले आइसी साजिश की बात पर भड़के

पिछले दिनों सब-इंस्पेक्टर राजेश दास की सड़क हादसे में हो गयी थी मौत
कोलकाता : सोनारपुर थाना के सब इंस्पेक्टर राजेश दास (45) की सड़क दुर्घटना में हुई मौत को हादसा करार देकर उनकी फाइल बंद करने की कोशिश कर रही पुलिस को उस वक्त झटका लगा जब राजेश के दोस्तों और उसके करीबियों ने इसे भू-मफियाओं की करतूत करार देते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. इस बाबत जब मीडिया सक्रिय हुई तो सोनारपुर के आइसी ने बिफरते हुए कहा कि यह झारखंड और बिहार नहीं है जो माफिया और अपराधी फिल्मी अंदाज में किसी की भी हत्या गाड़ी से करके चले जायेंगे.
उल्लेखनीय है कि बिहार के मोतिहारी में शराब तस्करों ने एक स्कार्पियो से सैप के जवान दिनेश प्रसाद सिन्हा को रौंद दिया.
पुलिस को खबर थी कि दो स्कार्पियों में शराब तस्कर अबैध रूप से शराब लेकर आ रहे हैं. खबर मिलने के बाद पुलिस ने इन्हें दबोचने का प्रयास किया तो सामने वाली स्कार्पियों पुलिस के जवान को रौंदते हुए फरार हो गयी. जिस दिन यह हादसा बिहार में हुआ था.
उसी दिन कोलकाता स्थित सोनारपुर में सब इंस्पेक्टर राजेश दास की दुर्घटना में मौत हो गयी. घरवाले और दोस्तों को पहले तो यह सामान्य हादसा लगा, लेकिन जब मीडिया में मोतिहारी की घटना सामने आयी तो उनका दिमाग खटका. लिहाजा मृतक के करीबी श्यामल दे और विश्वजीत जाना सहित अन्य लोग राजेश की मौत में भूमफियाओं का हाथ बताकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर रहे हैं. उनके मुताबिक सोनारपुर इलाके मेें धड़ल्ले से भूमाफिया व प्रमोटर की गतिविधियां जारी है. इसमें कई तथ्य राजेश के हाथ लगे थे जिससे कई लोगों की जान आफत में आ गयी थी.
उनके दोस्तों के मुताबिक हाल ही में सोनारपुर थाना की ओर से एक जगह अवैध निर्माण के समय छापेमारी की गयी थी जिसमें प्रमोटर भी वांछित हैं, लेकिन पुलिस के उच्च अधिकारियों से उसकी निकटता के कारण अभी तक वह प्रमोटर खुले में घूम रहा है. उनके दोस्तों को आशंका है कि ईंट लदे ट्रक चालक ने उसी प्रमोटर के इशारे पर घटना को अंजाम दिया होगा. ताकि इसको दुर्घटना का नाम देकर आसानी से बचा जा सके.
क्या कहना है जांच अधिकारी का
मंगलवार को जब घटना ने तूल पकड़ी तो सोनारपुर के आइसी पीसी राय ने मौके पर जाकर मुआयना करने को कहा. उन्होंने दावा किया है कि यह मामला केवल सामान्य दुर्घटना का है, लेकिन जब उनसे साजिश की बात कही गयी तो वह भड़क गये. उनका कहना है कि ऐसा झारखंड और बिहार में होता है. उन्होंने बताया कि हमनें ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक और मालिक पुलिस की जद में हैं. मौके पर मिले गवाह भी इसे दुर्घटना बता रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें