आसनसोल:विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आयोजित नेशनल इलीजीबिलिटी टेस्ट (नेट) परीक्षा 29 जून को होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है, जो पांच मई तक चलेगा. इसमें आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को पीजी में 55 एवं ओबीसी, एससी व एसटी अभ्यर्थियों को 50 फीसदी अंक होने चाहिए.
सामान्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये, नन क्रीमी लेयर ओबीसी के लिए 225 एवं एससी व एसटी के लिए 110 रुपये निर्धारित किये गये हैं. आवेदन शुल्क भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा से चालान के माध्यम से दिया जा सकता है. यूजीसी नेट परीक्षा साल में दिसंबर एवं जून महीने में होती है. इस बार अभ्यर्थी 95 विषयों में परीक्षा दे सकते हैं. इसमें ह्यूमैनिटीज व सोशल साइंस में पीजी करने वाले महिला अध्ययन में, भूगोल में पीजी के अंतिम वर्ष में पॉपुलेशन स्टडीज में विशेषता हासिल करने वाले एवं मैथेमैटिक्स व स्टेटिक्स में पीजी करने वाले छात्र पॉपुलेशन स्टडीज में परीक्षा दे सकते हैं.
मिलेगी पांच फीसदी छूट
ओबीसी में नन क्रीमी लेयर के लिए उम्र में पांच साल की छूट मिलेगी. सामान्य वर्ग के लिए जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) की अधिकतम उम्र 28 साल निर्धारित है. ओबीसी, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी एवं महिला को पांच साल की छूट मिलेगी. नेट में तीन पेपर होते हैं. सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए पहले एवं दूसरे पेपर में 40-40 प्रतिशत एवं तीसरे पेपर में 50 प्रतिशत अंक जरूरी हैं. वहीं ओबीसी (नन क्रीमी लेयर), एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी के लिए पहले एवं दूसरे में 35-35 एवं तीसरे पेपर में 40 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं.