आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की छानबीन चल रही है. स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि जमालुद्दीन अहमद व हासना बानो की शादी को 15 साल हो गये थे. उनके दो बेटे भी हैं. आरोप है कि जमालुद्दीन के भाई जावेदुर इस्लाम के साथ हासना बानो का अवैध संबंध था. इससे प्रभावित होकर हासना ने दो साल पहले भी अपने पति को कीटनाशक खिलाकर मारने की कोशिश की थी. उस समय गांव की सालीसी सभा में मामले को सुलझा लिया गया था.
Advertisement
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर डाली पति की हत्या
बालुरघाट. बालुरघाट के बंशीहारी थाना अंतर्गत इलाहाबाद ग्राम पंचायत के तोल्लाकुड़ी इलाके में सोमवार देर रात एक पत्नी ने अपने पति की शॉवल से मारकर हत्या कर दी. मंगलवार को घर के पास से खून से लथपथ शव पुलिस ने बरामद किया. बंशीहारी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बालुरघाट अस्पताल भेज दिया […]
बालुरघाट. बालुरघाट के बंशीहारी थाना अंतर्गत इलाहाबाद ग्राम पंचायत के तोल्लाकुड़ी इलाके में सोमवार देर रात एक पत्नी ने अपने पति की शॉवल से मारकर हत्या कर दी. मंगलवार को घर के पास से खून से लथपथ शव पुलिस ने बरामद किया. बंशीहारी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बालुरघाट अस्पताल भेज दिया है.
गत सोमवार रात उसने शॉवल से पति के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे घर के पास धान खेत में दबा दिया. हालांकि स्थानीय लोगों ने इसे देख लिया. मामले की खबर बंशीहारी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने आकर शव को बरामद किया. पुलिस ने घर में जमीन के नीचे दबे शॉवल को निकाला.
इधर, मृतक के पिता जमशेद अली की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हासना बानो को गिरफ्तार कर लिया है. जबकी मृतक का भाई जावेदुर इस्लाम इलाके से फरार है. बंशीहारी थाना पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना पाकर शव को बरामद कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी हो चुकी है. दूसरा आरोपी इलाके से फरार है. उसकी खोजबीन चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement