कोलकाता. पार्क स्ट्रीट में दफ्तर खोलकर मालद्वीव में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर तामिलनाडू के एक व्यक्ति से कुल चार लाख दस हजार रुपये ठगने के मामले में लालबाजार की टीम ने जिशान अली को पार्क स्ट्रीट के रिपन स्ट्रीट व दूसरे आरोपी शारिक अहमद को हावड़ा के सलकिया से गिरफ्तार किया है. दोनों को अदालत में पेश करने पर 30 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. इनके खिलाफ पीड़ित व्यक्ति पकीर मोहम्मद अली (37) ने पार्क स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
पुलिस को शिकायत में उन्होंने बताया कि रिपन स्ट्रीट में इन लोगों ने गुलमोहर इंटरप्राइज नामक एक कंपनी खोली थी. इस कंपनी के जरिये मालद्वीव में काम के लिए भेजने का प्रलोभन दिया जाता था. रुपये देने के बाद वीजा बनाने से लेकर विदेश में आने-जाने का पूरा खर्च कंपनी वहन करने का आश्वासन देती थी. इस झांसे में फंसकर पकीर मोहम्मद अली ने कंपनी के मालिक जिशान को किस्तों में चार लाख 10 हजार रुपये दे दिये. इसके बाद उन्हें कुछ कागजात सौंपे गये. जांच कराने पर सभी कागजात नकली पाये गये.
इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत पार्क स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और दोनों अारोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. दबोचे गये आरोपियों के पास से काफी नकली कागजात बरामद हुए हैं. कुछ बैंक के बाउंस चेक भी मिले हैं. गिरफ्तार आरोपियों के घर से मिले कागजात देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इसके पहले भी वे कई लोगों को इसी तरह से ठग चुके हैं. गिरफ्तार आरोपियों से इस बारे में पूछताछ हो रही है.