हावड़ा: गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत 31 जीटी रोड स्थित दो फ्लैटों का ताला तोड़कर अपराधियों ने नकदी एवं लाखों रुपये के जेवर चोरी कर लिये. गुरुवार को पीड़ित परिवार ने थाना में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के अाधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, अपार्टमेंट के चौथे तल्ले पर ओमप्रकाश सिंह का फ्लैट है. 29 सितंबर को पूरा परिवार आजमगढ़ गया था. इसका फायदा उठा अपराधियों ने चोरी की. गुरुवार सुबह आजमगढ़ से वापस लौटने पर चोरी की जानकारी मिली. गृहस्वामी ने बताया कि अपराधी आलमारी का लॉकर तोड़कर 75 हजार नगदी एवं सोना के गहने ले भागे हैं. इसी अपार्टमेंट में तीसरे तल्ले पर रहनेवाले सौरव जैन के घर भी चोरी हुई है. सौरव ने बताया कि गत सोमवार को परिवार के सभी सदस्य के साथ वह कोडरमा गया था.
गुरुवार सुबह पड़ोसी ने खबर दी कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. शाम को घर पहुंचने पर चोरी की घटना का पता चला. घर से एक लाख से अधिक नकद, सोना और चांदी के गहने गायब हैं. साथ ही अपराधियों ने टेलीविजन भी तोड़ दिया है.