इसके बाद उसे उत्तर 24 परगना के खड़दह से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके एक अन्य घर से चोरी के रुपये में से 7.50 लाख रुपये बरामद भी कर लिये हैं. पुलिस के मुताबिक वह काफी दिनों से इस दुकान के बाहर रेकी कर रहा था. मौका मिलते ही उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया. उससे पूछताछ कर पुलिस चोरी की बाकी रकम को बरामद करने की कोशिश कर रही है.
Advertisement
पोस्ता : फार्मेसी दुकान में चोरी का आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता: पोस्ता इलाके में एक फार्मेसी दुकान से 11.50 लाख रुपये चुराने के आरोप में बड़तल्ला थाने की पुलिस ने उत्तर 24 परगना के खड़दा से प्रमुख आरोपी सुभाष सिंह (37) को गिरफ्तार किया है. अदालत में पेश करने पर उसे 26 सितंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया. पुलिस सूत्रों के […]
कोलकाता: पोस्ता इलाके में एक फार्मेसी दुकान से 11.50 लाख रुपये चुराने के आरोप में बड़तल्ला थाने की पुलिस ने उत्तर 24 परगना के खड़दा से प्रमुख आरोपी सुभाष सिंह (37) को गिरफ्तार किया है. अदालत में पेश करने पर उसे 26 सितंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बड़तल्ला स्ट्रीट के दवा व्यापारी रुपेश पुरोलिया (45) ने पोस्ता थाने में 14 सितंबर को इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उन्होंने कहा था कि उन्होंने जब दुकान खोला, तो अंदर 11 लाख 50 हजार रुपये गायब थे. पुलिस ने इसकी जांच शुरू की और अासपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से एक व्यक्ति की शिनाख्त की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement