कोलकाता: पश्चिम बंगाल एसएससी के टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (टेट) में अनियमितता बरते जाने, सफल परीक्षार्थियों को नौकरी नहीं मिलने, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने एसएससी चेयरमैन सुविरेश भट्टाचार्य और एसएससी स्कूल सचिव अर्नब रॉय से परीक्षा की नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित सभी रिपोर्ट मांगी हैं. इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने गुरुवार को प्रेस क्लब में दी.
मौके पर उन्होंने कहा कि एसएससी चयन प्रक्रिया में जो सवाल उठाये जा रहे हैं, उन पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. सफल परीक्षार्थियों को नौकरी मिलना सुनिश्चित है. ज्ञात हो कि एसएससी नियुक्ति को लेकर कई समस्याएं हो रही हैं. इसे लेकर छात्रों को कोई राहत नहीं मिली है.
काउंसेलिंग के बाद सभी परीक्षार्थियों को नौकरी देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन कुछ ही छात्रों को नियुक्ति पत्र दिये गये. राज्य के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति के लिए एसएससी की ओर से ली गयी परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का मेधा तालिका में नाम होने के बावजूद नौकरी नहीं मिली है.