10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्बरता: बाइक चोर के संदेह में किया अमानवीय आचरण, फालाकाटा में एसआइ ने दो युवकों पर ढाया जुल्म

अलीपुरद्वार. बाइक चोर के शक में दो युवकों पर एक सब इंसपेक्टर ने अमानवीय आचरण किया. फालाकाटा थाना के एसआइ धनंजय मजूमदार के खिलाफ अलीपुरद्वार के पुलिस सुपर आभारू रवींद्रनाथ ने विभागीय जांच का निर्देश दिया हैं. बेगुनाह प्रकाश शील व उसके दोस्त जय राय ने आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ फालाकाटा थाना में रविवार […]

अलीपुरद्वार. बाइक चोर के शक में दो युवकों पर एक सब इंसपेक्टर ने अमानवीय आचरण किया. फालाकाटा थाना के एसआइ धनंजय मजूमदार के खिलाफ अलीपुरद्वार के पुलिस सुपर आभारू रवींद्रनाथ ने विभागीय जांच का निर्देश दिया हैं. बेगुनाह प्रकाश शील व उसके दोस्त जय राय ने आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ फालाकाटा थाना में रविवार को लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

हालांकि घटना चार अगस्त की है. पुलिस की पिटाई के बाद दोनों युवक मानसिक रूप से इतने टूट गये थे कि डर से वे दो दिन घर से बाहर नहीं निकले. स्थानीय लोगों के सुझाव के तहत दोनों ने रविवार दोपहर को थाना में आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. इस घटना से जिला पुलिस विभाग में हलचल मच गयी. घटना के बाद से एसआइ फरार है.

उसका मोबाइल भी बंद है. पुलिस की मार से पीड़ित युवकों ने उचित न्याय की मांग की है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, चार अगस्त की रात 11 बजे प्रकाश शील व उसका दोस्त जय राय अपना सलून बंद कर फालाकाटा के धूपगुड़ी मोड़ इलाके में बाइक में तेल भरकर लौट रहे थे. 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग इलाके में छह सिविक वॉलेंटियरों को लेकर फालाकाटा थाना के एसआइ धनंजय मजूमदार नाका चेकिंग कर रहे थे. एसआइ ने प्रकाश व जय को रोककर उनके बाइक के कागजात आदि चेक किये. सबकुछ सही रहने के बावजूद अचानक एसआइ ने दोनों पर हाथ उठा दिया. फाइबर स्टिक से दोनों को बेरहमी से पीटा गया. साथ ही बाइकों को जब्त कर युवकों को थाने ले जाया गया. थाने में ले जाकर भी एसआइ ने दोनेां को खूब पीटा. बाद में बाइक थाने में रख कर दोनों का किसी तरह के इलाज का व्यवस्था किये बगैर ही थाने से छोड़ दिया गया. दोनों खुद जाकर अस्पताल में भर्ती हुए. मेडिकल रिपोर्ट में फालाकाटा अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि दोनों युवकों को भयंकर रूप से लाठी से पीटा गया है.

फालाकाटा थाना के आइसी विनोद गजमेर ने बताया कि पुलिस सुपर के निर्देश पर एसआइ धनंजय मजूमदार के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गयी है. उन्होंने घटना के प्रति खेद जताते हुए कहा कि इस तरह से दोनों को पीटकर एसआइ ने गलत काम किया है. फालाकाटा के विधयक अनिल अधिकारी ने बताया कि कानून के रक्षकों को काफी धैर्यशील व मानवीय होना चाहिए. जो कुछ भी हुआ है अत्यंत अमानवीय हुआ है. अलीपुरद्वार के पुलिस सुपर आभारू रवींद्रनाथ ने बताया कि पुलिस कर्मियों के इस तरह के अमानवीय हरकतों को स्वीकार नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें