महिला मोरचा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी ने घटना की निंदा करते हुए सभी दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. इस दिन गणतांत्रिक महिला समिति की सदस्य भी अस्पताल पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें भी अस्पताल में घुसने से रोक दिया. असामाजिक गतिविधियों का विरोध करने पर बदमाशों ने वृद्धा को भी नहीं बक्शा. सामूहिक दुष्कर्म के बाद वृद्धा के गुप्तांग में हथियार से वार किया था, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गयी थी और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
Advertisement
गैंगरेप की पीड़िता वृद्धा की अस्पताल में मौत
कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में एक वृद्धा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद गुप्तांग में धारदार हथियार से वार किया था, वृद्धा को बुरी तरह घायल अवस्था में महानगर स्थित नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भरती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. प्रदेश […]
कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में एक वृद्धा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद गुप्तांग में धारदार हथियार से वार किया था, वृद्धा को बुरी तरह घायल अवस्था में महानगर स्थित नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भरती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
प्रदेश भाजपा की महिला मोरचा अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी मंगलवार को एनआरएस अस्पताल पहुंची तो पुलिस ने उनको अंदर जाने से रोका. इसके बाद प्रदेश भाजपा महिल मोरचा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी व पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हो गयी. वह शव लेने में मृतका के परिजनों की मदद के लिए अस्पताल गयी थी. मौके पर तैनात पुलिस ने लॉकेट को रोका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement