दुर्गापुर: एक युवक ने छह वर्षीय मासूम को सिर्फ इसलिए पटक -पटक कर मार डाला कि बच्च युवक को चिढ़ा रहा था. यह घटना दुर्गापुर के नेताजी नगर की है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार नेताजी नगर कॉलोनी के डी ब्लॉक के किरण साव(6) मंगलवार को अपने घर के बाहर बैठे युवक राजेश रुइदास को चिढ़ा रहा था.
इससे राजेश गुस्से में आ गया और दौड़ा कर किरण को पकड़ लिया, इसके बाद उसके बाद दोनों पांव पकड़ कर उसे पटकने लगा. यह देख स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंच कर किसी तरह बच्चे को उसके चंगुल से मुक्त करा कर राजेश की दम भर पिटाई की.
गंभीर रूप से घायल किरण को दुर्गापुर महकमा अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुस्साये नागरिकों ने पिटाइ के बाद राजेश को पुलिस के हवाले कर दिया. मृतक दुर्गापुर के बेनाचिती भारतीय हिंदी स्कूल के कक्षा एक का छात्र था. घटना के बाद से मृतक की मां माला साव व पिता विजय साव का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. स्थानीय पार्षद चंदन साहा ने बताया कि आरोपी युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है, लेकिन प्रशासन को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. मृतक के पिता व पेशे से राजमिस्त्रि विजय साव ने बताया कि घटना के वक्त वह काम पर गया था एवं उसकी पत्नी भी दूसरे के घर काम करने गयी थी.