14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यार में मिला धोखा: युवती की रहस्यमय मौत से परिजनों ने हटाया परदा, कंपनी के दफ्तर में तोड़फोड़

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के पानीटंकी मोड़ इलाके में गुरुवार सुबह एक युवती पिंजरा खातून (20) की रहस्यमय मौत से मृतका के परिजनों ने परदा हटा दिया है. युवती प्यार में धोखे का शिकार हुई. तीन महीने का गर्भ होने और समाज में बदनामी के वजह से ही युवती द्वारा गले में फंदा डाल कर मौत को […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के पानीटंकी मोड़ इलाके में गुरुवार सुबह एक युवती पिंजरा खातून (20) की रहस्यमय मौत से मृतका के परिजनों ने परदा हटा दिया है. युवती प्यार में धोखे का शिकार हुई. तीन महीने का गर्भ होने और समाज में बदनामी के वजह से ही युवती द्वारा गले में फंदा डाल कर मौत को गले लगाने की आशंका जतायी जा रही है. इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने उस कपंनी के दफ्तर पर हमला कर दिया जहां पिंजरा काम करती थी.
परिजनों के संदेह की सूई वाटर ट्रीटमेंट उपकरण बेचनेवाली कंपनी के मैनेजर सुजेंद पात्र पर अटकी है. सुजेंद घटना के बाद से ही लापता है. वह गुरुवार से दफ्तर में काम पर भी नहीं आ रहा. पारिवारिक सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार, फांसीदेवा थाना क्षेत्र के लियूसीपाखरी के निर्मलजोत की रहनेवाली पिंजरा हाकिमपाड़ा के स्वामीजी मोड़ स्थित विवेकानंद स्कूल के पास एक नामी कंपनी में सेल्स की नौकरी करती थी. वह पानीटंकी मोड़ इलाके में किराये के मकान में रहती थी. उसके साथ निर्मल जोत की एक और लड़की जुलेखा खातून भी काम करती थी और दोनों एक ही मकान में एक साथ रहती थीं.
गुरुवार की सुबह पिंजरा द्वारा कमरा का दरवाजा न खोले जाने की सबसे पहले खबर जुलेखा ने ही मकान मालिक को दी थी. मकान मालिक की सूचना पर ही सिलीगुड़ी थाना की पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर पिंजरा की सीलिंग से झूलती लाश बरामद की थी.
मृत पिंजरा को नजदीक से जाननेवालों की मानें तो वह बीते एक वर्ष से इसी कंपनी में नौकरी कर रही थी. मैनेजर की कुदृष्टि उस पर शुरू से थी. वह पिंजरा के तरफ नजदीकियां बढ़ाने लगा और अन्य कर्मचारियों में पिंजरा को अधिक तवज्जो देने लगा. पिंजरा भी सुजेंद के मोहजाल में फंसती चली गयी. सुजेंद पर आरोप है कि उसने पिंजरा को शादी का प्रस्ताव देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया. इस बीच पिंजरा गर्भवती हो गयी. जब उसने सुजेंद पर जल्द शादी करने का दबाव दिया, तो वह शादी से साफ इनकार करने लगा.

26 जुलाई यानी बुधवार की देर रात को जब पिंजरा दफ्तर से अपने किराये मकान में जाने के लिए निकली तो शादी को लेकर सुंजेद के साथ काफी नोकझोंक भी हुई. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर आरोपी सुंजेद पात्र से उनके दो मोबाइल नंबरों पर संपर्क साधा गया, लेकिन सुजेंद ने कॉल रिसीव नहीं किया.
पिंजरा की आत्महत्या के बाद निर्मलजोत के ग्रामीण गुस्सा उठे. गांव के तकरीबन 25-30 युवकों ने शुक्रवार को हाकिमपाड़ा के स्वामी रोड स्थित दफ्तर में पहुंचकर खूब हंगामा किया. मैनेजर सुजेंद पात्र को दफ्तर में न पाकर ग्रामीण युवक और भड़क गये. दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की गयी. इतना ही नहीं एक सेल्स कर्मचारी नयन महंत की धुनाई भी कर दी गयी. इतना ही नहीं कर्मचारियों को उनके ही दफ्तर में तकरीबन आधे घंटे तक ग्रामीण युवकों ने बंधक भी बना कर रखा.
दफ्तर में तोड़फोड़ की खबर पाते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) देन्दुप शेरपा, सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर देवाशिष बोस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और तोड़फोड़ करनेवाले युवकों को खदेड़ा. पुलिस ने मौके से ही तोड़फोड़ के आरोप में तीन युवक मोहम्मद नजरूल, मुश्कैद हुसैन व नाजिर हुसैन को गिरफ्तार कर सलोखों के पीछे पहुंचा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें