मालदा. मालदा के गाजोल से फिर एक फरजी चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को गाजोल के सलाइडांगा ग्राम पंचायत के बांसखुपी गांव से पुलिस ने अब्दुर रहमान नामक एक फरजी चिकित्सक को अवैध डिग्री के कागजात के साथ धर दबोचा. अब्दुर रहमान इलाके में एलोपैथी दवाइयों का दुकान खोल कर चिकित्सा केंद्र चला रहा था. उसके पास चिकित्सा केंद्र के कोई वैध कागजात नहीं थे.
शनिवार को जिले के अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर नारायणचंद्र दास, ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजन अधिकारी, बीडीओ संदीप दे व गाजोल थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से फरजी चिकित्सक अब्दुर रहमान के चिकित्सा केंद्र में अभियान चलाया. पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, फरजी चिकित्सक ने चिकित्सा केंद्र के साइनबोर्ड पर जिन डिग्रियों का उल्लेख किया था, उसमें से एक भी डिग्री का प्रमाण पत्र उसके पास नहीं था. उसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी नकली था. पूरी तरह गलत तरीके से अब्दुर रहमान इस स्वास्थ्य केंद्र को चला रहा था.
डॉ नारायण चंद्र दास ने बताया कि कई सूचनाओं के आधार पर अब्दुर रहमान के चेंबर में अभियान चलाया गया. उसके फरजी प्रमाणित होने के बाद उसे पुलिस के हाथों सौंप दिया गया. कानून उसके खिलाफ अपना काम करेगा.