13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काॅल सेंटर की आड़ में ठगी, तीन और गिरफ्तार

कोलकाता. काॅल सेंटर खोलकर खुद को एक प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कंपनी का प्रतिनिधि बताकर अमेरिकन कंपनी के अधिकारियों से अबतक एक लाख डॉलर से ज्यादा ठग लेने के मामले में पुलिस की टीम ने शराफत अली (33) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद पुलिस की टीम ने मोहम्मद हालीम खान उर्फ […]

कोलकाता. काॅल सेंटर खोलकर खुद को एक प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कंपनी का प्रतिनिधि बताकर अमेरिकन कंपनी के अधिकारियों से अबतक एक लाख डॉलर से ज्यादा ठग लेने के मामले में पुलिस की टीम ने शराफत अली (33) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया था.

उससे पूछताछ के बाद पुलिस की टीम ने मोहम्मद हालीम खान उर्फ कबीर (28), जावेद हुसैन उर्फ सनी (30) और मोहम्मद कामिल हुसैन (26) नामक तीन युवकों को दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया है. तीनों को कोलकाता लाया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शराफत अपनी बातों के जाल में फंसाकर विदेशी कंपनियों के अधिकारियों से 200-300 डॉलर ठग लेता था.

इसके बाद गिरफ्तार तीन युवक महानगर के विभिन्न बैंकों में खाते खोलकर उन डॉलर को रुपये में ट्रांसफर कर उसे इन अकाउंट में जमा करते थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शराफत से पूछताछ में इन तीन युवकों का नाम सामने आने के बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. सभी इलाके से फरार थे. अचानक खबर मिली कि तीनों दिल्ली के नवी करीम थाना अंतर्गत मिलन होटल में छिपे हुए हैं. इसके बाद लालबाजार की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई और तीनों को उस होटल से गिरफ्तार कर लिया. तीनों के पास से मोबाइल फोन व कई कागजात मिले हैं. महानगर लाने के बाद इन शातिर युवकों की अदालत में पेशी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें