मालदा. नौवीं कक्षा की एक छात्रा को दुष्कर्म का शिकार बनाने के बाद बदमाश उसे बिहार में बेचने के लिए ले जा रहे थे, लेकिन बदमाशों के इस मंसूबे को स्थानीय लोगों ने नाकाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने बदमाशों के चंगुल से इस छात्रा को मुक्त करा लिया, हालांकि मानव तस्कर फरार हो गये. यह घटना रतुआ थाना क्षेत्र के रायपाड़ा इलाके में बुधवार सुबह हुई. इस घटना को लेकर छात्रा के पिता ने रतुआ थाने में एक रिश्तेदार समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. रतुआ थाना की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुक्त करायी गयी छात्रा रायपाड़ा इलाके की है. वह एक स्थानीय हाइस्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती है. उसके पिता पेशे से मजदूर हैं. यह छात्रा पिछले चार दिनों से लापता थी. अपनी बेटी के लापता होने को लेकर पिता ने रतुआ थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. बुधवार को स्थानीय लोगों की तत्परता से अपनी नाबालिग बेटी को मुक्त कराये जाने के बाद पिता ने मोहम्मद जाकिर समेत चार लोगों के विरुद्ध बेटी की तस्करी व दुष्कर्म की घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कराया.
इधर, पुलिस पूछताछ में इस छात्रा ने बताया कि उसी का एक चचेरा भाई मोहम्मद जाकिर हरिश्चंद्रपुर में मौसी के घर घुमाने ले जाने के नाम पर उसे रविवार शाम को ले गया. इसके बाद उसे सामसी समेत कई जगहों में घुमाया. मंगलवार शाम को वह सामसी इलाके में पटसन के खेत में उसे बहला-फुसला कर ले गया एवं उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद जाकिर के साथ और तीन साथी जमा हो गये थे एवं इन तीनों ने उसे चाकू दिखाकर इस संबंध में किसी से कुछ नहीं बताने की धमकी दी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार सुबह को इस नाबालिग को हरिश्चंद्रपुर क्षेत्र में ले जाने के लिए रतुआ के गोबराघाट से नाव पर बिठाया गया. उसी समय मोहम्मद जाकिर के साथ उसके तीन साथियों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. यह देखकर नाव में सवार अन्य यात्रियों को संदेह हुआ. पूछताछ में बात सामने आते ही नाव किनारे पर पहुंचने के पहले ही नाबालिग को छोड़कर तीनों वहां से भाग खड़े हुए. बाद में नाव में मौजूद यात्रियों ने नाबालिग से सारी बातें सुनीं एवं रतुआ थाने की पुलिस को इस बात की सूचना दी. बाद में पुलिस वहां पहुंचकर इस नाबालिग को थाने लेकर आयी.रतुआ थाना के ओसी हराधन देव ने बताया कि नौवीं कक्षा की एक छात्रा को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंपा है. इस नाबालिग की मेडिकल जांच कराने के साथ-साथ आरोपियों की तलाश शुरू की गयी है.