Advertisement
रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में एनआइए ने दर्ज किया केस
रांची: तमाड़ विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या की जांच नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी को ट्रांसफर कर दी गयी है. मामले की जांच कर रही सीआइडी ने मामले से जुड़े सभी दस्तावेज एनआइए को सौंप दिये हैं. इसके साथ ही एनआइए ने नौ जुलाई को दिल्ली स्थित थाने में कांड संख्या-आरसी-11/2017/एनआइए/डीएलआइ दर्ज कर मामले की जांच […]
रांची: तमाड़ विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या की जांच नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी को ट्रांसफर कर दी गयी है. मामले की जांच कर रही सीआइडी ने मामले से जुड़े सभी दस्तावेज एनआइए को सौंप दिये हैं. इसके साथ ही एनआइए ने नौ जुलाई को दिल्ली स्थित थाने में कांड संख्या-आरसी-11/2017/एनआइए/डीएलआइ दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
विकास मुंडा ने की थी मांग : रमेश सिंह मुंडा के पुत्र िवधायक विकास सिंह मुंडा ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिल कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी. गृह मंत्रालय ने मामले की जांच करने का आदेश एनआइए को 28 जून को दिया था.
नौ जुलाई 2008 को हुई थी हत्या : रमेश सिंह मुंडा की हत्या नौ जुलाई 2008 को हुई थी. वह बुंडू थाना से डेढ़ किमी दूर एसएस हाइस्कूल में छात्रों को पुरस्कार देने और शिक्षकों को सम्मानित करने के बाद भाषण दे रहे थे, इसी बीच कुंदन पाहन के नेतृत्व में नक्सली दस्ते ने अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी.
कुंदन समेत आठ नक्सलियों को खिलाफ हो चुकी है चार्जशीट : सीआइडी इस मामले में कुंदन पाहन समेत आठ नक्सलियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. अन्य नक्सलियों में एरिया कमांडर राममोहन मुंडा, राधेश्याम बड़ाइक, दिलेश्वर महतो, घासीराम सिंह, बिंदु देवी, महादेव उरांव, बलराम साहू का नाम शामिल है. घासीराम सिंह की मौत हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement