Advertisement
लकड़ी के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : बैकुंठपुर के जंगलों से पेड़ों की कटाई कर बड़े पैमाने पर लकड़ी बांग्लादेश भेजने के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. बेलाकोवा रेंज के अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय लकड़ी तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस अभियान में करीब दो लाख की लकड़ी भी बरामद की गयी है. मिली जानकारी के […]
सिलीगुड़ी : बैकुंठपुर के जंगलों से पेड़ों की कटाई कर बड़े पैमाने पर लकड़ी बांग्लादेश भेजने के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. बेलाकोवा रेंज के अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय लकड़ी तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस अभियान में करीब दो लाख की लकड़ी भी बरामद की गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार हल्दीबाड़ी के रास्ते लकड़िया बांग्लादेश भेजा जाता है. बेलाकोवा रेंज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वैकुंठपुर जंगल दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी जिले में फैला हुआ है. रात के अंधेरे में तस्कर लकड़ियों को सीमापार पहुंचाते है. उत्तर बंगाल के वनपाल एमआर बालोच के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात अभियान चलाया गया. बेलाकोवा इलाके से होकर गुजरने वाली एक गाड़ी का पीछाकर उसे दबोचा गया. गाड़ी से साल काठ की बड़ी-बड़ी सिल्ली बरामद किया गया है.
लकड़ियों की कीमत दो लाख से अधिक है. इस अभियान में चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में रामू सरकार, मुहम्मद बाबुल, बिशु दास व मुहम्मद आलिम शामिल है. रामू सरकार जलपाईगुड़ी इलाके का निवासी है. जबकि अन्य तीन हल्दीबाड़ी के ही रहने वाले है. बेलाकोवा रेंज अधिकारी संजय दत्त ने बताया कि तस्करों को रविवार जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश कर दिया है. अदालत ने चारों आरोपियों को 14 दिन की जेल हिफाजत में भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार तस्कर दीन में जंगल में प्रवेश कर जाते हैं. और पेड़ो की कटाई कर रात के अंधेरे में लकड़ियों की सिल्ली ट्रक में लादकर हल्दीबाड़ी पहुंचायी जाती है. हल्दीबाड़ी से नाव पर सिल्ली लादकर नदी के रास्ते सीमापार पहुंचा दी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement