पब्लिक धुलाइ में मृत महिला का पति हाकिमुद्दीन सरकार, सास जिन्नतुन सरकार बुरी तरह से घायल हुए हैं. गंगारामपुर महकमा अस्पताल में चिकित्सा कराने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है.
Advertisement
पत्नी को मार कर पंखे से लटकाने का आरोप, लोगों का भड़का गुस्सा
बालूरघाट. हत्या के बाद पत्नी के शव को पंखे से लटकाने का आरोप पति पर लगा है. इस घटना से उत्तेजित स्थानीय लोगों ने आरोपी पति व उसके परिवार वालों पर हमला कर दिया. उसके घर में भी तोड़फोड़ की गयी. सोमवार सुबह यह घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर थाना अंतर्गत बासुदेवपुर स्थित भदरा […]
बालूरघाट. हत्या के बाद पत्नी के शव को पंखे से लटकाने का आरोप पति पर लगा है. इस घटना से उत्तेजित स्थानीय लोगों ने आरोपी पति व उसके परिवार वालों पर हमला कर दिया. उसके घर में भी तोड़फोड़ की गयी. सोमवार सुबह यह घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर थाना अंतर्गत बासुदेवपुर स्थित भदरा गांव में घटी है.
एक वर्ष पहले हाकिमुद्दीन ने गंगारामपुर के चालुन गांव निवासी कुलसुमा बीबी के साथ निकाह किया था. यह हाकिमुद्दीन का चौथा निकाह था. पहले की तीन पत्नियां उसे छोड़ चुकी है. निकाह के बाद परिवार का इतिहास जानने के बाद कुलसुमा पति सहित ससुराल वालों को शक की निगाह से देखने लगी थी. इस बात को लेकर उसके साथ काफी विवाद भी हुआ. सोमवार सुबह पुरानी कुछ बातों को लेकर कुलसुमा के साथ उसके पति और सास के साथ कहासुनी शुरू हुयी. आरोप है कि इसी बीच हाकिमुद्दीन ने अपनी मां के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके शव को पंखे से लटकाकर आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गयी है.
घटना की जानकारी मिलते ही कुलसुमा के परिवार वाले हाकिमुद्दीन के घर पहुंचे. कुलसुमा की मौत की खबर इलाके में फैलते ही स्थानीय लोग हाकिमुद्दीन के खिलाफ हो गये और उनके साथ मारपीट करने को उतारू हुए. घर में भी तोड़-फोड़ की गयी. जानकारी मिलते ही गंगारामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इधर हाकिमुद्दीन और उसकी मां को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हिरासत में लिया गया. इस घटना से इलाके का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है. कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये इलाके में पुलिस व रैफ को तैनात किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement