अस्पताल ले जाते समय के रास्ते में ही दोनों शिशुओं की मौत हो गयी, जबकि पिता अनादि राय (35) रायगंज जिला अस्पताल में भरती है. उसकी स्थिति भी गंभीर बतायी जा रही है. मरनेवालों में दीपक राय (4) व पंचमी राय (2) शामिल हैं. इस घटना से इलाके में मातम का माहौल छा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार दो संतान के बाद पत्नी संजनी राय ने नसबंदी कराने का फैसला लिया था. इस बात को लेकर पती-पत्नी के बीच भारी विवाद हुआ. गुरुवार की सुबह संजनी नसबंदी करवाकर घर लौटी. नसबंदी कराने की जानकारी मिलते ही पती अनादि राय आगबबूला हो गया और नारियल के लड्डू और जलेबी में जहर मिलाकर दोनों बच्चों को खिला दिया और स्वयं भी खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और सभी को रायगंज अस्पताल पहुंचाने में जुट गये. अस्पताल जाने के रास्ते में ही दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया. अनादि राय को रायगंज जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.