17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहम्मद बाजार इलाके में विस्फोटकों से भरे दो ट्रक जब्त

पानागढ़: वीरभूम जिला पुलिस को मोहम्मद बाजार थाना इलाके से मंगलवार को रासरामपुर व पंचामी इलाके से विस्फोटकों से भरे दो ट्रकों को जब्त करने में सफलता मिली. पुलिस अधीक्षक एन सुधीर कुमार ने कहा कि इस संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. प्रथमदृष्टया जब्त सामग्री […]

पानागढ़: वीरभूम जिला पुलिस को मोहम्मद बाजार थाना इलाके से मंगलवार को रासरामपुर व पंचामी इलाके से विस्फोटकों से भरे दो ट्रकों को जब्त करने में सफलता मिली. पुलिस अधीक्षक एन सुधीर कुमार ने कहा कि इस संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. प्रथमदृष्टया जब्त सामग्री अमोनियम नाइट्रेट है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

इस सामग्री से माओवादियों के संबंधों सहित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नेशनल हाइवे 60 पर अहले सुबह से ही जांच अभियान शुरू किया. संदेह के आधार पर एक ट्रक को रोका गया. लेकिन पुलिस को देखते ही चालक तथा खलासी भाग निकले. ट्रक पर सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उसने खुद को लदाई श्रमिक बताया है. उसने कहा कि उसे नहीं पता कि ट्रक में कौन सी सामग्री लदी है.

जांच के क्रम में पुलिस ने डिटोनेटर के 50 बैग बरामद किये. इसके बाद ट्रक को जब्त कर थाना परिसर लाया गया. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार जांच अभियान के तहत ही इसी नेशनल हाइवे 60 पर पंचामी में डिटोनेटर से लदे दूसरे ट्रक को जब्त किया गया. उस ट्रक से भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. दोनों ट्रकों की जब्ती को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने कहा कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. इन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा. उन्होंने दावा किया कि विस्फोटकों की तस्करी से जुड़े सभी व्यक्तियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

पुलिस कर रही है जांच

पुलिस सूत्रों ने कहा कि आमतौर पर इन विस्फोटकों का उपयोग दो कारणों से किया जाता है. इलाके में सक्रिय सीपीआइ (माओवादी) के सदस्य इसका उपयोग इमारतों या वाहनों को उड़ाने में करते हैं. लेकिन सबसे अधिक उपयोग पत्थर खदानों में होता है. खासकर अवैध पत्थर खदानों में इनकी मदद से विस्फोट किया जाता है. इनकी चोरी कोयला खदानों वाले इलाके से की जाती है. माना जा रहा है कि जब्त ट्रकों पर डिटोनेटर आंध्र प्रदेश के कोयलांचल से लोड किये गये हैं. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें