19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में शाहजहांपुर कोर्ट के अंदर वकील की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या, तमंचा छोड़कर भागे बदमाश

शाहजहांपुर कोर्ट: कचहरी परिसर की तीसरी मंजिल पर एडवोकेट भूपेंद्र सिंह को किसी ने गोली मार दी है. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये हैं. वहीं, अफवाहों का बाजार गर्म है.

यूपी के शाहजहांपुर कोर्ट परिसर में ही एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. कोर्ट में हुई आपराधिक वारदात से इलाके में दहशत हो गई है. साथ ही, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर फिर से तमाम सवाल खड़े हो गये हैं.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कचहरी परिसर की तीसरी मंजिल पर एडवोकेट भूपेंद्र सिंह को किसी ने गोली मार दी है. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये हैं. वहीं, अफवाहों का बाजार गर्म है. यह मामला थाना सदर बाजार की कचहरी का बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि जब बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था तब भूपेंद्र कचहरी की तीसरी मंजिल पर स्थित रिकॉर्ड रूम में मौजूद थे. हालांकि, पुलिस अभी घटना के पीछे किसका हाथ यह पता लगा रही है.

मगर कचहरी परिसर में इस तरह के जघन्य अपराध को अंजाम देने का मतलब है कि बदमाशों का हौसला काफी बुलंद है. ऐसे में एक ओर जब प्रदेश की विधानसभा का विशेष सत्र चल रहा हो उसी दिन ऐसे अपराध को अंजाम देना राज्य सरकार के लिये मुसीबत का सबब बन सकता है.

वारदात को जहां पर अंजाम दिया गया है वहां से पुलिस को एक तमंचा भी बरामद हुआ हैै. बताया जा रहा है कि हत्या को अंजाम देने के बाद बदमाश वहीं पर अपना तमंचा छोड़कर भाग गये हैं. घटना के बाद ही कचहरी के सभी गेट पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने की जुगत की जायेगी.

Also Read: UP: डिप्टी स्पीकर के चुनाव में BJP को सता रही क्रॉस वोटिंग की चिंता? सपा को पटखनी देने के लिए जारी किया व्हिप

घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी एवं एसपी : सूचना मिलते ही जिले के एसपी इस आनंद एवं जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने मौके पर पहुँच कर वस्तुस्थिति का जायज़ा लिया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय भूपेंद्र सिंह अकेले थे और वे तारिख देखने गए थे ऐसे में पुलिस इस बात पर भी जांच कर रही है कि उन्हें किसी ने गोली मारी है या उन्होंने आत्महत्या की है. कोर्ट परिसर के बाहर पुलिस तैनात है ऐसे में तमंचा लेकर कोर्ट परिसर में किसी का भी आना कोर्ट की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें