32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर ने जारी किया आवेदन प्रक्रिया, इन छात्र-छात्राओं को विशेष छूट, जानें डिटेल्स

Education News: राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर ने आवेदन प्रक्रिया जारी किया है. राष्ट्रीय शर्करा संस्थान द्वारा सत्र 2023- 24 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के किए आवेदन मांगे हैं. एनएसआई में विभिन्न डिग्री और डिप्लोमा कोर्स संचालित हो रहे है.

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (NSI)में देश विदेश के छात्र छात्राओं को प्रवेश लेने का सुनहरा मौका है.राष्ट्रीय शर्करा संस्थान द्वारा सत्र 2023- 24 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के किए आवेदन मांगे हैं., एनएसआई में विभिन्न डिग्री और डिप्लोमा कोर्स संचालित हो रहे है.जिनमें प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.वहीं विदेशी छात्र छात्राओं को विशेष छूट दी गई है.उन्हें मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा.उनको प्रवेश परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

12 पाठ्यक्रमों की होगी 15 केंद्र पर परीक्षा

एनएसआई कानपुर के द्वारा शर्करा प्रौद्योगिकी, शर्कराइंजीनियरिंग, अल्कोहल प्रौद्योगिकी, उत्पादकता, गुणवत्ता नियंत्रण और पर्यावरण विज्ञान, औद्योगिक उपकरण और अन्य संबंधित विषयों में संचालित 12 पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन परीक्षा देशभर के 15 केंद्रों में होगी. जिसमें मुख्य रुप से कानपुर’ दिल्ली, कोलकाता, देहरादून, गोरखपुर, चंडीगढ़, पटना शामिल हैं.

Also Read: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर कार चलाने का वीडियो वायरल, रील के पोस्ट होने के बाद मचा हड़कंप, मामले की जांच शुरू
10 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

वहीं NSI के निदेशक डॉ नरेंद्र मोहन का कहना है कि आवेदन के लिए प्रक्रिया 10 अप्रैल 2023 से शुरू हो रही है. जिसमें कुल 3 फेलोशिप, 6 पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा और 3 सर्टिफिकेट लेवल कोर्स हैं. जिसमें भारतीय और विदेशी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विदेशी छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा, तो वहीं भारतीय छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा देनी होगी. एडमिशन संबंधित जानकारी के लिए छात्र छात्राएं संस्थान की वेबसाइट nsi.gov.in पर पा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें