लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुदर्शन न्यूज़ के संपादक और सीएमडी सुरेश चव्हाणके को लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चव्हाणके पर संभल में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज है. संभल के पुलिस अधीक्षक उनकी गिरफ़्तारी की पुष्टि की है.
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि चव्हाणके पर संभल में भारतीय दंड संहिता की धारा 153A, 259A और 505 (1A) के तहत मामला दर्ज है. पुलिस के अनुसार सुरेश चव्हाणके पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अफ़वाहें फैलाने के आरोप हैं. इन्हीं मामलों में उनकी गिरफ़्तारी हुई है.
अपनी गिरफ़्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरेश चव्हाणके ने कहा कि मुझ पर बिना आधार के केस दर्ज किया गया है. सुरेश चव्हाणके पर आरोप है कि उन्होंने अपने चैनल के माध्यम से सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया और चैनल पर ऐसी खबरें प्रसारित की गयी.
आपको बता दें कि सुरेश चव्हाणके ने 13 अप्रैल को संभल के एक धर्मस्थल में जल चढ़ाने का एलान किया था जिसके बाद एक स्थानीय कांग्रेसी नेता ने चव्हाणके के संभल पहुंचने की स्थिति में उन पर हमला करने की धमकी दे डाली थी.