आगरा : यूपी चुनाव के मद्देनजर आज आगरा में अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने रोड शो किया. रोड शो के बाद प्रेस कॉंन्फ्रेंस भी होना है. इस रोड शो में सपा के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. इस रोड शो के बारे में जानकार बताते हैं कि यह सपा और कांग्रेस का रोड है, जिसमें सपा कार्यकर्ता ज्यादा हैं. इस रोड शो में काफी भीड़ दिख रही है. कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर-बैनर पकड़े हुए हैं. राहुल और अखिलेश बस की छत पर सवार हैं और लोगों का हाथ हिलाकर अभिनंदन कर रहे हैं.
#WATCH Live via ANI FB: UP CM Akhilesh Yadav & Congress Vice President Rahul Gandhi hold joint roadshow in Agra https://t.co/emc0ghrtHA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 3, 2017