13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल संसद में नहीं बोलते, आखिर क्यों ? : रुडी

कानपुर : केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने आज कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पत्रकारों के बीच में और लोकसभा प्रांगण में तो नोटबंदी के खिलाफ खूब बोलते है क्योंकि वहां उनसे कोई बहस करने वाला नहीं होता है. लेकिन लोकसभा में वह इस विषय पर कुछ नहीं बोलते है. भाजपा के सभी सांसद […]

कानपुर : केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने आज कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पत्रकारों के बीच में और लोकसभा प्रांगण में तो नोटबंदी के खिलाफ खूब बोलते है क्योंकि वहां उनसे कोई बहस करने वाला नहीं होता है. लेकिन लोकसभा में वह इस विषय पर कुछ नहीं बोलते है. भाजपा के सभी सांसद चाहते है कि वह लोकसभा में आकर नोटबंदी पर जो कहना चाहते है वह तर्कों के साथ कहें उनके तर्कों का सही जवाब लोकसभा में भाजपा देगी.

उन्होंने कहा कि भाजपा संसद में उनके बोलने का इंतजार कर रही है. देश की के गरीब और किसान नोटबंदी से खुश है. उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुये कहा कि जब देश में कम्प्यूटर आया था तब इसी तरह का हंगामा हुआ था कि इससे देश में बेरोजगारी बढेगी लोग बेकार हो जायेंगे। लेकिन आज देखिये कम्प्यूटर ही कितने लोगों को रोजगार दे रहा है.
इस कंप्यूटर को लाने वाले :पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी: का बेटा आज नोट बंदी को लेकर ऐसी बातें कर रहा है कि इससे देश में बेरोजगारी बढेगी जनता परेशान होगी। देश वासियों को पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री के इस नोटबंदी के कदम से देश की गरीबों किसानों और आम जनता को फायदा होगा. रुडी आज कानपुर में 19 दिसंबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लेने आये थे और कौशल विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करने आये थे.
कानपुर में कौशल विकास कार्यक्रमों के बारे में उन्होंने बताया कि यहां के एटीआई (एडवांस टेक्निलकल इंस्टीट्यूट) में सिंगापुर की तर्ज पर छात्रों को कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जायेंगी और चमडा आदि अनेक विषयों के ऐसे पाठयक्रम बनाये जायेंगे जिससे छात्रो को रोजगार मिल सकें और वह अपने पैरो पर खडे हो सके.
प्रधानमंत्री मोदी 19 को इस रैली में कौशल विकास कार्यक्रमों की भी शुरुआत करेंगे.रुडी से पूछा गया कि नोट बंदी का क्या उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के आगामी होने वाले विधानसभा चुनावों पर कोई असर पडेगा इस पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नोटबंदी के कदम को देश भर में जबरदस्त जनमसमर्थन मिल रहा है और गरीब, किसान, आम जनता इस फैसले से खुश है. केवल वहीं लोग इसका विरोध कर रहे है जो अपना इंतजाम पहले से नही कर सकें और नोटबंदी की अपनी तैयारी नहीं करें. जहां तक चुनाव की बात है इसके बारे में अभी हम कुछ नहीं कह सकते है लेकिन इतना जरुर जानते है कि नोटबंदी के इस फैसले से जनता बहुत खुश है.
उन्होंने कहा कि मजदूरों से अब उनके मालिक मनमानी नहीं कर पायेंगे और मजदूरों को उनका हक मिलेगा। नोटबंदी से अब लेन देन में पारदर्शिता आयेगी। परेशान केवल वह लोग होंगे जो कालेधन से काम करते थे. उनसे पूछा गया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा है कि वह संसद में बोलेंगे तो भूकंप आ जायेगा.
इस पर रुडी ने कहा कि राहुल की लोकसभा में उत्तर प्रदेश के सांसद होने के नाते सीट है और वह जब चाहें आकर बोल सकते है. भाजपा के सभी सांसद सुबह से ही संसद में आकर बैठ जाते है और इंतजार करते है कि कब प्रतिपक्ष के नेता आकर लोकसभा में बोले लेकिन वह लोकसभा में कुछ बोले. लेकिन वह पत्रकारों के बीच में और अपने दोस्तों के साथ संसद के प्रांगण में तो खूब बोलते है क्योंकि वहां बहस की कोई गुंजाइश नहीं होती। वह बोलते है और सब सुनते है.
लोकसभा में वह बोलेंगे तो उन्हें उसका तर्को के साथ जवाब मिलेगा. इसलिये वह लोकसभा में नहीं बोलते. उनसे पूछा गया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृृष्ण आडवाणी भी सरकार से नाराज है, इस पर उन्होंने कहा कि आडवाणी हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता है वह पार्टी से नाराज नहीं है, बल्कि संसद न चलने से नाराज है. उनसे जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी में करोडों रुपये खर्च किये जाने और नोटों की कालाबाजारी में कई भाजपा के नेताओं के पकडे जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बाबत कोई जानकारी नहीं है. मैने भी यह सब केवल अखबारों में ही पढा है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें