मुजफ्फरनगर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान यात्रा के 24वें दिन आज मुजफ्फरनगर में रोड शो किया. वे आज शामली और सहारनपुर में भी रोड शो करेंगे. शामली में वे कई जगह लोगों से मिलेंगे और रोड शो भी करेंगे. शामली के पीजी कॉलेज में उनकी खाट सभा चार बजे के आसपास होगी.
Day 24 of the Kisan Yatra today in Muzaffarnagar, Shamli & Saharanpur pic.twitter.com/cRV8DeJ6sN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 4, 2016
सहारनपुर के ननौता में शाम को छह बजे उनकी छोटी सभा होगी. इसके बाद आधा घंटा बाद रामपुर मार्केट तथा सात बजे हसनपुर चुंगी पर सभा होगी. रात करीब आठ बजे राहुल गांधी सहारनपुर के सर्किट हाउस पहुंचेंगे. आज उनका यहां रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है.