बरेली : देवरिया से दिल्ली तक की किसान यात्रा पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज बरेली और रामपुर में रोड शो और खाट सभा करेंगे. यात्रा के 19वें दिन वे आज सुबह दस बजे बरेली के रोहिलखंड यूनिवर्सिटी गेट पर मीटिंग करेंगे. इसके बाद उनका पूजा अर्चना का कार्यक्रम है, जिसमें वे धोपेश्वर नाथ मंदिर में पूजा करेंगे और दरगाह ए आला हजरत पर चादर चढ़ायेंगे.
Schedule for today, Day 19 of the Kisan Yatra in Bareilly and Rampur pic.twitter.com/0SOznCFLwM
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 28, 2016
इसके बाद वे श्यामगंज के आजाद इंटर कॉलेज से रोड शो की शुरुआत करेंगे. यह रोड शो लगभग तीन किलोमीटर का होगा. उसके बाद राहुल गांधी का लोगों से मिलने का कार्यक्रम है. दोपहर में रामपुर पहुंचेंगे, जहां वे डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. आज की खाट सभा असगर राइस मील में खाट सभा तीन बजे के करीब होगी. वहीं शाम चार बजे वे अंबेडकर पार्क चौराहे पर मीटिंग करेंगे.