गोरखपुर : देवरिया से दिल्ली तक की यात्रा पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज दूसरे दिन गोरखपुर, संतकबीर नगर और बस्ती जिले की यात्रा करेंगे. इस क्रम में वे आज कुल 98 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. गोरखपुर में वे डोर टु डोर जनसंपर्क अभियान चलायेंगे और रोड शो भी करेंगे. राहुल का यह रोड शो विश्वविद्यालय गेट के सामने से शुरू होगा और सहारा चौराहा, गणेश चौराहा, गोलघर होते हुए महात्मा गांधी की मूर्ति से घोष कंपनी, शास्त्री चौक से अंबेडकर चौराहे तक जायेगा. उसके बाद राहुल की यात्रा रुस्तमपुर चौराहे राष्ट्रीय राजमार्ग पकड़ कर आगे बढ़ जाएगी. संतकबीरनगर के खलीलाबाद में राहुल गांधी खाट सभा करेंगे और बस्ती जिले में राहुल गांधी रात्रिनिवास करेंगे.
Schedule of Day 2 of Kisan Yatra Wednesday, 7th Sept pic.twitter.com/XU1oKPZZU1
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 4, 2016
राहुल गांधी ने कल सुबह देवरिया से अपनी यात्रा शुरू की थी. रुद्रपुर में उन्होंने ‘खाट पंचायत’ भी की थी और गोरखपुर के सहिजना गांव में एक दलित के यहां भोजन भी किया था.
कांग्रेस उत्तरप्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है. कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इस बार आम लोगों से जुड़ने के लिए बड़ी रैली ना करके लोगों से सीधे जुड़ने का कार्यक्रम बनाया है. इस अभियान की कमान राहुल गांधी के हाथों में है. राहुल गांधी पूरा सितंबर महीना उत्तर प्रदेश में बिताने वाले हैं.