लखनऊ : उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे अपनी वेबसाईट पर डाल दिए हैं. आप बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 2016 में करीब 68 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. इस बार 10वीं की परीक्षा में 87.66 फीसदी और 12वीं की परीक्षा में 87.99 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार जेल में बंद कई कैदियों ने भी परीक्षा में हिस्सा लिया था जिसमें से 205 कैदी ने 10वीं और 12 वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है.
रिजल्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें
12वीं में महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की छात्रा साक्षी वर्मा 98.02 फीसदी अंको के साथ टॉप पर है जबकि 10वीं में रायबरेली की सौम्या पटेल ने टॉप पर जगह बनायी है. 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट 91.11 फीसदी और लड़कों का 84.82 फीसदी है.पिछले सालों के परिणाम पर नजर डालें तो 10वीं में 83.74 प्रतिशत विद्यार्थियों ने जबकि 12वीं में 88.83 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की थी.
#UPBoard : Total 205 prisoners successfully cleared class 10th and 12th board exam this year. pic.twitter.com/wvFtakxqrD
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 15, 2016