बरेली: उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के किला छावनी में सुबह 5 बजे एक घर में अचानक आग लग गई जिसमें झुलसकर 6 लोगों की मौत होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में 5 बच्चों भी शामिल हैं जो उस वक्त घर में सो रहे थे. आग लगने की सूचना पाकिर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.
6 children from one family die in a fire, caused by a candle toppling over, in Kila Chavni (Bareilly (UP) pic.twitter.com/cVKtEbIhSy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 29, 2016
शुरूआती जानकारी के मुताबिक मोमबत्ती के कारण यह आग लगी है जिस घर में यह हादसा हुआ है वह एक रिक्शाचालक का बताया जा रहा है. आग लगने के समय घर में रिक्शाचालक की पत्नी, 17 साल की बेटी और 5 छोटे बच्चे मौजूद थे. भयानक आग की चपेट में बच्चे आ गए और सभी की जलने से मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि रिक्शाचालक की पत्नी जैसे-तैसे अपनी जान बचाने में सफल रही जबकि रिक्शाचालक घर में मौजूद नहीं था.