लखनऊ : बसपा की एक नेता को पार्टी सुप्रीमो मायावती का पैर छूतेतस्वीर फेसबुक पर डालना महंगा पड़ गया. फेसबुक पोस्ट से खफा मायावती ने महिला उम्मीदवार का टिकट काट दिया है. कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के अतरौली से बसपा प्रत्याशी संगीता चौधरी ने पार्टी सुप्रीमो का पैर छूते हुएतस्वीर फेसबुक परपोस्ट किया था. जिससे नाराजहोकर मायावतीने उनका टिकट काट दिया है.
मायावती ने 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए संगीता चौधरी को अतरौली से प्रत्याशी घोषित लिया था लेकिन अब उनका टिकट कट गया है. टिकट मिलने से उत्साहित संगीता चौधरी ने मायावती का पैर छुआ था और अपने बच्चों से भी उनका पैर छुने को कहा था. इसके बाद पैर पर गिरने वालीतस्वीर को उन्होंने फेसबुक पर शेयर कर दिया. इस बात सेनाराज मायावती ने उनका टिकट काट दिया है. हालांकि फेसबुक पर अपलोड किये गये इनतस्वीर पर संगीता को बधाईयां भी मिली हैं. लेकिन कुछ कॉमेंट्स में उनके इसकदम की निंदा भी की गयी.
इस फेसबुक पोस्ट को लेकर कियेजारहे विरोधी हमले पर मायावती ने नाराजगीजाहिर करते हुए उनका टिकट काट दिया. उधर, संगीता चौधरी को पूरा विश्वास था कि वह इस सीट से अवश्य जीतेंगी क्योंकि 2015 में उनके पति धर्मेन्द्र चौधरी के हत्या के बादउन्हेंवहांके लोगों से भारीसमर्थन मिलने की उम्मीद थी. लेकिन अचानक हुई इस कार्रवाई से वह निराश हैं. उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं पता था कि एक फेसबुक पोस्ट से मेरे खिलाफ यह कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि मैंने यहतस्वीर सिर्फ अपने विरोधियों को यह बताने के लिएपोस्ट किया था कि बहनजी का हाथउनके ऊपर है. लेकिनउन्हें नहींपताथा कि बहनजी इनपोस्ट से नाराज हो जाएंगी. संगीता चौधरी ने कहा कि वहबसपासुप्रीमो से माफी मांगने को तैयार हैं.