मुजफ्फरनगर : जिले में एक महिला के ससुराल वालों ने उसके 55 वर्षीय व्यक्ति और उस पर कथित रुप से तेजाब फेंक कर हमला किया. पुलिस ने बताया कि जिले के सिकरेडा गांव के निकट मंगलवार को शाम तेजाब से किये गये एक हमले में रहीस अहमद और उनकी बेटी गुलशन (30) जल गयी और वे गंभीर रुप से जख्मी हो गये.
उन्होंने बताया कि पिता-पुत्री पर गुलशन के ससुराल वालों ने कथित रुप से हमला किया. गुलशन ने उनके खिलाफ दहेज उत्पीडन का एक मामला दर्ज कराया था. जिस समय हमला किया गया उस समय दोनों मामले की सुनवाई के बाद लौट रहे थे और कवाल गांव की ओर जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुलशन के मुताबिक, उसका पति सतबीर और उसके माता-पिता उस पर मामला वापस लेने का दबाव बना रहे थे. पुलिस ने बताया कि महिला तब से अपने पिता के साथ रह रही है.