लखनऊ : एक डॉन के द्वारा किसी को प्रताडित करना फिल्मों में तो बहुत दिखाया गया है लेकिन यदि यह रियल लाइफ में किया जाये तो सचमुच घटना दिल को दहलाने वाली होगी. ‘जी हां’ ऐसा रियल लाइफ में हुआ है. घटना उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले की है जिसका वीडियो सोशल नेटवर्क पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में एक व्यापारी के सिर पर बोतल रखकर माफियाखान मुबारकनिशाना लगाता दिख रहा है. व्यापारी का नाम बाजू खान बताया जा रहा है जिसकी कुछ दिन बाद हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि माफिया ने व्यापारी को डरा के छोड़ दिया लेकिन इसकी शि कायत पुलिस से नहीं की गयी. डराने के लिए व्यापारी के सिर पर बोतल रखकर निशाना लगाया. जब नि शाना चूक गया तो माफिया ने फिल्मी अंदाज में कहा बच गया…
जब इतने से भी माफिया का दिल नहीं भरा तो व्यापारी को उसने कोड़े मारे जिसके बाद बाजू खान ने माफिया के पैर पर गिरकर माफी मांगी. पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. यदि इस मामले में शिकायत की जायेगी तो पुलिस कार्रवाई जरूर करेगी.
माफिया खान मुबारक फिलहाल फैजाबाद जेल में बंद है. उसपर कई मुकदमें दर्ज हैं. हाल ही में उसके गुर्गों ने बीएसपी नेता जरगाम खान पर भी जानलेवा हमला किया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया.