लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बलिया में बाढ राहत कार्यों का जायजा लिया. सिंह ने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ प्रभावितों के पुनर्वास और उनके हितों को लेकर संवेदनशील और सक्रिय है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावितों की मदद करें. साथ ही अवश्यकतानुसार प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करके बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य सुनिश्चित कराने में अपना योगदान दें. सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनसहयोग से राहत सामग्री एकत्र करके बाढ़ प्रभावितों तक पहुंचायें.