मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 25 वर्षीय एक महिला का कथित तौर पर अपहरण करने के बाद तीन लोगों ने दो दिन तक उसका सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस ने रविवार को घटना की जानकारी दी.
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को ककरोली पुलिस थाना क्षेत्र में घटी. उन्होंने बताया कि तीन व्यक्तियों ने एक महिला का कथित तौर पर अपहरण कर लिया और दो दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया.
महिला के परिवार ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और एक जंगल में वह अचेत अवस्था में मिली.