30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश में डेथ बेड पर पड़ी है कांग्रेस, कारण राहुल गांधी हैं : भाजपा

लखनऊ: भाजपा ने आज दावा किया कि सपा-बसपा के हालिया चुनावी तालमेल से कांग्रेस अलग-थलग और असहाय महसूस कर रही है. कांग्रेस ने हालांकि भाजपा के इस दावे से इंकार करते हुए कहा कि पार्टी स्वार्थ के गठबंधन में यकीन नहीं करती. गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव के परिप्रेक्ष्य में भाजपा का यह […]

लखनऊ: भाजपा ने आज दावा किया कि सपा-बसपा के हालिया चुनावी तालमेल से कांग्रेस अलग-थलग और असहाय महसूस कर रही है. कांग्रेस ने हालांकि भाजपा के इस दावे से इंकार करते हुए कहा कि पार्टी स्वार्थ के गठबंधन में यकीन नहीं करती. गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव के परिप्रेक्ष्य में भाजपा का यह बयान आया है. भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अब वस्तुत: मृत्युशय्या पर पड़ी है.

उन्होंने कहा कि अगर सपा ने कांग्रेस का साथ छोड़ा है तो बसपा भी उसका साथ पहले ही छोड़ चुकी है. अब सपा—बसपा के बीच चुनावी तालमेल के बाद कांग्रेस अलग थलग महसूस कर रही है और खुद को असहाय पा रही है. त्रिपाठी ने कांग्रेस को नसीहत दी कि वह अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करें. कांग्रेस के संस्थापकों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि पार्टी की स्थिति इतनी खराब हो जाएगी.

इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि कांग्रेस स्वार्थ के गठबंधन में यकीन नहीं करती और उसने पिछले 27 साल में ऐसा कभी नहीं किया. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने देश की आजादी के लिए कोई योगदान नहीं दिया, उन्हें हमें आईना नहीं दिखाना चाहिए. सरकारें आती हैं और जाती हैं लेकिन हम अपनी विचारधारा से कभी अलग नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें-
UP में 2000 से ज्यादा मदरसे ‘फर्जी’, 100 करोड़ रुपये सालाना खर्च कर रही थी सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें