लखनऊ : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह यहां पहुंचे, तो उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वे यहां से अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी रवाना हो गये. वे अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद यह राहुल गांधी का पहला अमेठी दौरा है. उनके स्वागत के लिए […]
लखनऊ : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह यहां पहुंचे, तो उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वे यहां से अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी रवाना हो गये. वे अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद यह राहुल गांधी का पहला अमेठी दौरा है. उनके स्वागत के लिए राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, जितिन प्रसाद एवं अन्नु टंडन भी पहुंचे. राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
बताया जा रहा है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के लिए विशेष कार्ययोजना बनायी है, जिसे लेकर वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने वाले हैं.