नयी दिल्ली :मोहब्बत की जीती-जागती मिसाल कहलाने वाले ताजमहल को लेकर भाजपा के मंत्रियों और नेताओं के विवादित बयानों के बीच सीएम योगी ताजमहल देखने पहुंचे. यहां उन्होंने 30 मिनट तक वक्त गुजारा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 17वीं सदी की इस इमारत के बाहर पार्किंग में झाडू लगाकर सफाई की. दर्जनों अधिकारियों और पुलिस कमांडो के साथ यहां पहुंचे योगी ने पीले दस्ताने, सफेद टोपी और प्रदूषण रोधी मास्क पहन कर भाजपा के करीब 500 कार्यकर्ताओं के साथ ताजमहल के पश्चिमी दरवाजे पर झाडू लगाई.
आज सुबह आगरा पहुंचे मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए शहर में 14,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. आदित्यनाथ ताजमहल का दीदार करने वाले उत्तर प्रदेश में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री हैं. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की बुकलेट में राज्य की विकास परियोजनाओं की सूची से ताजमहल का नाम नदारद होने, मंत्रियों और विधायकों द्वारा विवादित बयान दिये जाने के बीच योगी आदित्यनाथ के ताजमहल आने की घोषणा हुई थी. गौरतलब है कि भाजपा विधायक संगीत सोम ने ताजमहल को भारतीय इतिहास पर धब्बा बताया था जबकि भाजपा सांसद विनय कटियार ने कहा था कि यह मूल रुप से शिव मंदिर तेजो महालय है.
हालांकि, इस विवाद के बीच, गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने ताजमहल को भारतीयों के खून पसीने से बनी इमारत बताते हुए इसे विश्वस्तरीय स्मारक एवं भारत का गौरव करार दिया था. योगी की यह टिप्पणी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दिये गए उनके बयान के बिल्कुल विपरीत थ.। चुनाव प्रचार के दौरान योगी ने कहा था कि ताजमहल भारतीय संस्कृति को नहीं दर्शाता है और विदेश से आने वाले गणमान्य लोगों को ताजमहल की प्रतिकृति के स्थान पर गीता की प्रति भेंट की जानी चाहिए.
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ताज महल के अंदर के सभी स्थानों का भ्रमण करेंगे. वह ताज महल से आगरा किले के बीच पर्यटक मार्ग की आधारशिला भी रखेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह ताजनगरी में पर्यटन को बढावा देने के मकसद से विकास योजनाओं पर 370 करोड रुपये खर्च करेगी.आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, ताज महल का दीदार करने के अलावा आदित्यनाथ आगरा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
ये है जमुना किनारे खड़े ताज का कहना
ये है प्यार का तीर्थ, यहाँ भी आते रहना pic.twitter.com/yAp1P8aRtm— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 26, 2017