लखनउ: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के निष्पक्ष निष्पादन के लिये विभिन्न राजनीतिक दलों की शिकायतों की जांच पडताल के बाद आज उत्तर प्रदेश में एक व्यापक प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन पुलिस उपमहानिरीक्षकों , 22 जिलाधिकारियों और 19 जिला पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया है.
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने आज देर रात आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले हफ्ते मुख्य चुनाव आयुक्त वी0 एस0 संपत के नेतृत्व में प्रदेश में लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिये आयी आयोग की टीम के समक्ष विभिन्न राजनीतिक दलों की शिकायतों की जांच के बाद प्रदेश के 22 जिलाधिकारियों, 19 जिला पुलिस अधीक्षकों और तीन पुलिस उपमहानिरीक्षकों को बदल दिया गया है और उनकी जगह पर नई तैनातियां कर दी गयी हैं.