लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले को लेकर आइबी ने अलर्ट जारी किया है. खुफिया विभाग ने अपने अलर्ट में ऐसी आशंका जाहिर की है कि आतंकी सुसाइड बम से राज्य में बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं. आइबी ने इस संबंध में राज्य की पुलिस को अलर्ट कर दिया है.
सूत्रों के अनुसार सरहद पर हुई कार्रवाई के बाद आतंकी दिल्ली,गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. खबर है कि अलर्ट में किसी भी जगह या फिर तारीख की बात नहीं कही गयी है. इधर आइबी की अलर्ट के बाद राज्य के डीजीपी ने सभी सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा देने का निर्देश जारी किया है.
गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई से आतंकी बौखला गये हैं और ऐसे में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.
योगी आदित्यनाथ को जान का खतरा ?, NSG के साथ अब QRT घेरे में चलेंगे यूपी सीएम
गौरतलब हो कि इससे पहले भी कई बार उत्तर प्रदेश में आतंकी हमला को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर भी ऐसी खबर मीडिया में आयी थी कि उनकी जान को खतरा है. इसके बाद उनकी सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया.
ज्ञात हो कुछ दिनों पहले एक अंग्रेजी अखबार ने खबर दी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जान को खतरा है. खबर आयी थी कि लंदन में बैठे कुछ आतंकी पीएम मोदी और योगी की हत्या की साजिश रच रहे हैं. इसके बाद खुफिया विभाग हरकत में आयी और यूपी में प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया था.