19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में बिजली के पोल से बाइक टकराने पर युवक की मौत, घर में मच गया कोहराम

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि होरी लाल की पत्नी लगभग 5 वर्ष पूर्व उसे छोड़कर मायके चली गई थी. उसने होरीलाल पर दहेज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया. होरी लाल पत्नी के जाने के बाद शराब का आदी हो गया.

Bareilly News: विद्युत पोल से बाइक टकराने पर एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. बरेली के अलीगंज थाने के मनसापुर गांव निवासी होरीलाल (35 वर्ष) की मझगवा ब्लॉक के सामने स्थित विद्युत पोल से टकराकर मौत हो गई.

रास्ते में ही मौत हो चुकी थी

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि होरी लाल की पत्नी लगभग 05 वर्ष पूर्व उसे छोड़कर मायके चली गई थी. उसने होरीलाल पर दहेज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया. होरी लाल पत्नी के जाने के बाद शराब का आदी हो गया. वह गांव के ही लखपत के साथ बैठकर शराब पीने के बाद बाइक लेकर अकेले ही घर से निकला था, लेकिन मझगवां ब्लॉक के सामने उसकी बाइक बिजली के पोल से टकरा गई. वह गंभीर रूप से घायल हो गया.हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी. डॉक्टर ने उसे अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी.मगर, हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें