PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान उनका अभिनंदन नगर के जीआई टैग उत्पाद जरदोज़ी से तैयार दुपट्टे से किया जायेगा. गौरतलब है कि हाल ही में बनारसी जरदोज़ी क्राफ्ट को जीआई टैग मिला है और अब यह देश की बौद्धिक सम्पदा का आधिकारिक हिस्सा है.
स्थानीय कलाकारों एवं कारीगरों ने बनाया है यह विशेष दुपट्टा
वाराणसी के बुनकर बाहुल्य क्षेत्र लल्लापुरा के निवासी एवं युवा डिजाइनर शादाब आलम ने डिजाइन किया है. साथ ही मास्टर शिल्पी मुमताज अली ने इस पर सुनहरी ज़री से काशी लिख कर उभारा है. इस दुपट्टे पर मंदिर की आकृति एवं त्रिशूल और पताका भी बनाया गया है. साथ ही चांदी की ज़री से गंगा की लहरों को भी दर्शाया गया है.

इस बाबत प्रभात खबर को अतिरिक्त जानकारी देते हुए पद्मश्री डॉक्टर रजनीकांत ने बताया कि हाल ही में बनारसी ज़री के काम को जीआई टैग मिला है. प्रधानमंत्री जी को काशी के मंदिरों से लगाव है और यही वजह है कि हम लोगों ने यहां के उत्कृष्ट कारीगरों द्वारा उनके मन के अनुरूप एक परिकल्पना को इस दुपट्टे पर उकेरने का प्रयास किया है.
रिपोर्ट- उत्पल पाठक