29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: गांधी जयंती पर आगरा के लोगों को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात, राज्यमंत्री बोले-अब नहीं जाएगी मरीजों की जान

UP News: गांधी जयंती पर आगरा के लोगों को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात दी गई है. इस मौके पर राज्यमंत्री जी एस धर्मेश ने कहा कि अब ऑक्सीजन की कमी से लोगों को अपनी जौन नहीं गंवानी पड़ेगी.

UP News: ताजनगरी आगरा में कोविड-19 के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मच गया था. दोबारा ऐसी स्थिति पैदा ना हो , इसके बाद लिए 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर ऑक्सीजन प्लांट की सौगात छावनी क्षेत्र को दी गई. छावनी से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री डॉ. जी एस धर्मेश और ब्रिगेडियर पी के सिंह ने संयुक्त रूप से छावनी अस्पताल में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान राज्यमंत्री ने मोदी और योगी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया.

1 घंटे में 50 लीटर ऑक्सीजन का होगा निर्माण

राज्यमंत्री डॉ. जी एस धर्मेश ने कहा, छावनी अस्पताल में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट से 1 घंटे में 50 लीटर ऑक्सीजन का निर्माण होगा, जिसे अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए उपयोग में लाया जाएगा.

Also Read: UP News: पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, देशद्रोह मामले में गिरफ्तारी पर लगी रोक

कंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ विनीत कुमार ने कहा कि छावनी अस्पताल में खुद का ऑक्सीजन प्लांट नहीं था. कोरोना काल में यहां सबसे ज्यादा दिक्कत देखने को मिली थी. इसीलिए इस क्षेत्र के विधायक राज्यमंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश ने अपनी निधि से इस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाया है.

Also Read: UP News: बेटे के हाथ में बंदूक देख थाने पहुंची मां, पुलिस से कहा- ‘करो गिरफ्तार’

विनीत कुमार ने कहा कि आज इस प्लांट का शुभारंभ कर दिया गया है. इस ऑक्सीजन प्लांट से अभी 10 बेड जोड़े गए हैं.

इनपुट- मनीष गुप्ता, आगरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें