27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

COVID-19 In UP: योगी सरकार के एक और मंत्री कोरोना की चपेट में, हाल में ही समारोह में शामिल हुए स्वास्थ्य राज्य मंत्री हुए पॉजिटिव…

COVID-19 IN UP लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इस बार प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उनकी कोविड- 19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने फेसबुक पेज के जरिए जारी की है. जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेट करा दिया गया है.

COVID-19 IN UP लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इस बार प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उनकी कोविड- 19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने फेसबुक पेज के जरिए जारी की है. जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेट करा दिया गया है.

अपने संपर्क में आए लोगों को दी जांच कराने की सलाह…

मंत्री अतुल गर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि ”15 अगस्त को मेरा RTPCR टेस्ट हुआ जिसमें मैं नेगेटिव आया था पर कल रात 9 बजे रेपिट टेस्ट में पॉजिटिव आया हूँ 16 से 18 तारिक के बीच जो भी मुझसे मिले है उन्हें अपना ख्याल रखते हुए टेस्ट कराना उचित रहेगा इसमे मेरी किसी भी प्रकार की सहियोग चाहिए तो मुझे आप फोन कर सकते है या मेरे सहियोगी राजेन्द्र मित्तल , अजय राजूपत से भी फोन पर बात कर सकते है.”

Undefined
Covid-19 in up: योगी सरकार के एक और मंत्री कोरोना की चपेट में, हाल में ही समारोह में शामिल हुए स्वास्थ्य राज्य मंत्री हुए पॉजिटिव... 3
दो मंत्रियों की अब तक कोरोना से मौत 

यूपी सरकार के मंत्रियों के कोरोना संक्रमित होने के मामले थम नहीं रहे है. लगातार एक के बाद एक कई मंत्री अभी तक संक्रमित हो चुके हैं.जिनमें दो मंत्रियों कमल रानी वरूण और चेतन चौहान की मौत भी हो चुकी है.वहीं स्वास्थ्य राज्य मंत्री के संक्रमित होने से चिंता और गहरा गई है.

स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कुछ ही दिनों पहले बरेली और गाजियाबाद का दौरा किया था

स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कुछ ही दिनों पहले बरेली का दौरा किया था. वहां उन्होंने कलेक्ट्रेट में बने इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया था. जिस कंट्रोल रूम की तारीफ सीएम योगी ने की थी. इसके बाद उन्होने नए बने 300 बेड हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया था. वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होनें गाजियाबाद में भी अस्पताल जाकर जिले की पहली आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन किया था.

Undefined
Covid-19 in up: योगी सरकार के एक और मंत्री कोरोना की चपेट में, हाल में ही समारोह में शामिल हुए स्वास्थ्य राज्य मंत्री हुए पॉजिटिव... 4
मंगलवार सुबह तक यूपी में कोरोना के कुल 50893 मामले सक्रिय

राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह तक यूपी में कोरोना के कुल 50893 मामले सक्रिय हैं. वहीं सूबे में कुल 2515 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जबकि 104808 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें