Lucknow News: कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia gandhi) के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandhi vadra) भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. यूपी प्रभारी वाड्रा ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है. इससे पहले बुधवार को वे दो दिवसीय 'नव संकल्प' कार्यशाला में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचीं थीं, जहां से उन्हें अचानक दिल्ली लौटना पड़ा. ऐसे में अब उनके पॉजिटिव होने की खबर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है.
संपर्क में आए लोगों से की सावधानी बरतने की अपील
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बताया कि, कोरोना के हल्के लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने आगे बताया कि, सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से सावधानी से सभी आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है.
प्रियंका गांधी लखनऊ से अचानक लौट गईं थीं दिल्ली
दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को अपनी दो-दिवसीय लखनऊ यात्रा पर लखनऊ आईं थीं. लेकिन अचानक ही वह बुधवार रात दिल्ली वापस पहुंच गईं, जोकि सभी के लिए आश्चर्य भरा साबित हुआ. जब इस संबंध में कांग्रेस प्रवक्ता पंकज श्रीवास्तव से पूछा गया तो उन्होंने भी सिर्फ इतना बताया कि, वह नई दिल्ली के लिए निकल गई हैं. उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी के दिल्ली जाने का कोई कारण बताया नहीं गया है.
सोनिया गांधी के संपर्क में आने की जानकारी
हालांकि, जब कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं तो बताया गया कि प्रियंका गांधी भी उनके संपर्क में आईं थीं, जिसके बाद वो लखनऊ से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. इस बीच आज यानी शुक्रवार को प्रियंका गांधी ने खुद ट्वीट कर अपने पॉजिटिव होने की खबर दे दी है.
दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम के बाद प्रियंका गांधी का यह पहला लखनऊ दौरा था. जहां वे कांग्रेस के दो दिवसीय 'नव संकल्प' कार्यशाला में यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंथन करने वाली थीं.