35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Kanpur News: आफत भरी बारिश…कानपुर के 26 सब स्टेशन की बत्ती गुल

Kanpur News: बता दें कि कानपुर में सबसे ज्यादा 19 जुलाई को बिजली की मांग रही. यह 759 मेगावाट तक पहुंच गई जो केस्को के इतिहास में रिकॉर्ड है. वहीं जैसे ही बारिश शुरू हुई तो बिजली की मांग घटकर 700 मेगावाट के नीचे आ गई.

Kanpur News: कानपुर में पिछले दो दिन से बारिश हो रही हो रही है और ये बारिश शहर के लिए आफत लेकर आयी है. शहर में जरा सी बारिश से ही केस्को की सप्लाई व्यवस्था धड़ाम हो जाती है. गुरुवार को भी 26 सबस्टेशनों में फॉल्ट और शटडाउन लिया गया. फॉल्ट होने से 1 से 12 घंटे तक आमजन बिना बिजली के रहे. उपभोक्ता केस्को के कंट्रोल रूम का नंबर मिलाते रहे लेकिन फोन या तो बिजी बताता रहा या फिर उठा ही नहीं. बिजली गुल होने से सुबह और शाम दोनो समय कई इलाकों में पेयजल का भी संकट रहा.

19 जुलाई का रिकॉर्ड इतिहास में दर्ज

बता दें कि कानपुर में सबसे ज्यादा 19 जुलाई को बिजली की मांग रही. यह 759 मेगावाट तक पहुंच गई जो केस्को के इतिहास में रिकॉर्ड है. वहीं जैसे ही बारिश शुरू हुई तो बिजली की मांग घटकर 700 मेगावाट के नीचे आ गई. छावनी बोर्ड के सदस्य लखन ओमर का आरोप है कि शांतिनगर में 12 घंटे बिजली गुल रही.

Also Read: Kanpur Crime News: भाजपा पार्षद के भतीजे की हत्या, पहले गोली मारी फिर ईंट से कुंचला सिर
कई घंटे गायब रही बिजली

बता दें कि गुरुवार को हुई बारिश से आरटीओ सबस्टेशन से जुड़े लाजपत नगर की बिजली लाइन पर दो पेड़ गिरने से चली गई. इंजीनियरों ने बताया कि मरम्मत हो रही है. देर रात तक सप्लाई बहाल हो सकेगी. विष्णुपुरी लेबर कॉलोनी में शाम पौने छह बजे से देर शाम तक बिजली गुल रही. साकेत नगर, श्याम नगर, कल्याणपुर रामा डेंटल, बारा सिरोही से आईआईटी वसुंधरा सोसाइटी,सिंहपुर कछार, बर्रा-दो सब्जी मंडी, हर्ष नगर, गोविंद नगर आर ब्लॉक आदि जगह संकट रहा.

आज इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली

शुक्रवार को कोयला नगर के न्यू आजाद नगर फीडर में सुबह 10 से 12 बजे के बीच मेंटीनेंस का काम होगा. वहां बिजली न रहेगी. वाजिदपुर औऱ मोतीनगर में भी 9 से 12 बजे मेंटीनेंस की वजह से बिजली न रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें