मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बाघरा इलाके में एक पुलिस कांस्टेबल सहित दो युवकों ने कथित तौर पर बंदूक का भय दिखाकर एक महिला के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया.
पुलिस ने आज बताया कि कल दोनों ही पीडिता के घर में घुस गए और बंदूक का भय दिखाकर पीडिता के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया. हालांकि महिला उनके चंगुल से फरार होने में कामयाब रही। इसी आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान विकुल और युधिष्ठिर के रुप में हुई है. विकुल हरदोई जिला में पुलिस कांस्टेबल के रुप में तैनात है. उनके पास से एक पिस्तौल बरामद हुआ है. मामले में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच की कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं.
एक अन्य मामले में 15 वर्षीय अजरा नाम की एक नाबालिग लडकी की किन्हीं अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना कल की है. लडकी उस वक्त जिले के बासी कला गांव स्थित अपने घर में सो रही थी. पुलिस ने बताया कि पीडिता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.